{"title":"对治理驱动发展的karrecto的认识,特别是在弱势部落群体:对恰蒂斯加尔邦卡比尔达姆地区的研究","authors":"अंजली यादव, एस. एल. गजपाल, साधना खरे","doi":"10.52228/JRUA.2021-27-1-5","DOIUrl":null,"url":null,"abstract":"\n प्रस्तुत शोध अध्ययन छत्तीसगढ़ राज्य की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा पर आधारित है। शोध अध्ययन कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड़ के 7 ग्रामांे पर केन्द्रित है। अध्ययनगत क्षेत्र के 277 परिवारो पर अध्ययन किया गया है। शोध अध्ययन मे तथ्य संकलन हेतू प्राथमिक तथ्य संकलन साक्षात्कार अनुसूची एंव अवलोकन प्रविधि के द्वारा किया गया है। अध्ययन के माध्यम से इस तथ्य को जानने का प्रयास किया गया है कि वैश्विक परिदृश्य में आदिम जनजाति बैगा समूहों में शासन द्वारा संचालित जनसंख्या गिरावट को रोकने हेतु किये गये सरकारी व गैर सरकारी प्रयासो के प्रति जागरूकता के प्रति चेतना को जानने का प्रयास किया गया है। अध्ययन सें यह ज्ञात हुआ है कि बैगाओं की जनसंख्या लगातार विगत वर्षो में घटती जा रही है। शासन ने बैगाआंे के जीवन स्तर को सुधारने हेतु अनेक योजनाआंे को संचालित किया है जिसके फलस्वरूप भी बैगा वर्तमान समय मे भी सरकार द्वारा अनेक रोजगार सम्बंधी स्वास्थ्य सम्बंधी, शिक्षा सम्बंधी योजनाओं से अनभिज्ञ पाये गये है। ऐसे में बैगाओं की जनसंख्या मे बढ़ती हुयी गिरावट एक गंभीर चिंतनीय विषय है। \n","PeriodicalId":296911,"journal":{"name":"Journal of Ravishankar University (PART-A)","volume":"18 1","pages":"0"},"PeriodicalIF":0.0000,"publicationDate":"2021-07-01","publicationTypes":"Journal Article","fieldsOfStudy":null,"isOpenAccess":false,"openAccessPdf":"","citationCount":"0","resultStr":"{\"title\":\"विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों में शासन द्वारा संचालित विकास के काय्रक्रमो के प्रति जागरूकता: एक अध्ययन छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले के विशेष संदर्भ में\",\"authors\":\"अंजली यादव, एस. एल. गजपाल, साधना खरे\",\"doi\":\"10.52228/JRUA.2021-27-1-5\",\"DOIUrl\":null,\"url\":null,\"abstract\":\"\\n प्रस्तुत शोध अध्ययन छत्तीसगढ़ राज्य की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा पर आधारित है। शोध अध्ययन कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड़ के 7 ग्रामांे पर केन्द्रित है। अध्ययनगत क्षेत्र के 277 परिवारो पर अध्ययन किया गया है। शोध अध्ययन मे तथ्य संकलन हेतू प्राथमिक तथ्य संकलन साक्षात्कार अनुसूची एंव अवलोकन प्रविधि के द्वारा किया गया है। अध्ययन के माध्यम से इस तथ्य को जानने का प्रयास किया गया है कि वैश्विक परिदृश्य में आदिम जनजाति बैगा समूहों में शासन द्वारा संचालित जनसंख्या गिरावट को रोकने हेतु किये गये सरकारी व गैर सरकारी प्रयासो के प्रति जागरूकता के प्रति चेतना को जानने का प्रयास किया गया है। अध्ययन सें यह ज्ञात हुआ है कि बैगाओं की जनसंख्या लगातार विगत वर्षो में घटती जा रही है। शासन ने बैगाआंे के जीवन स्तर को सुधारने हेतु अनेक योजनाआंे को संचालित किया है जिसके फलस्वरूप भी बैगा वर्तमान समय मे भी सरकार द्वारा अनेक रोजगार सम्बंधी स्वास्थ्य सम्बंधी, शिक्षा सम्बंधी योजनाओं से अनभिज्ञ पाये गये है। ऐसे में बैगाओं की जनसंख्या मे बढ़ती हुयी गिरावट एक गंभीर चिंतनीय विषय है। \\n\",\"PeriodicalId\":296911,\"journal\":{\"name\":\"Journal of Ravishankar University (PART-A)\",\"volume\":\"18 1\",\"pages\":\"0\"},\"PeriodicalIF\":0.0000,\"publicationDate\":\"2021-07-01\",\"publicationTypes\":\"Journal Article\",\"fieldsOfStudy\":null,\"isOpenAccess\":false,\"openAccessPdf\":\"\",\"citationCount\":\"0\",\"resultStr\":null,\"platform\":\"Semanticscholar\",\"paperid\":null,\"PeriodicalName\":\"Journal of Ravishankar University (PART-A)\",\"FirstCategoryId\":\"1085\",\"ListUrlMain\":\"https://doi.org/10.52228/JRUA.2021-27-1-5\",\"RegionNum\":0,\"RegionCategory\":null,\"ArticlePicture\":[],\"TitleCN\":null,\"AbstractTextCN\":null,\"PMCID\":null,\"EPubDate\":\"\",\"PubModel\":\"\",\"JCR\":\"\",\"JCRName\":\"\",\"Score\":null,\"Total\":0}","platform":"Semanticscholar","paperid":null,"PeriodicalName":"Journal of Ravishankar University (PART-A)","FirstCategoryId":"1085","ListUrlMain":"https://doi.org/10.52228/JRUA.2021-27-1-5","RegionNum":0,"RegionCategory":null,"ArticlePicture":[],"TitleCN":null,"AbstractTextCN":null,"PMCID":null,"EPubDate":"","PubModel":"","JCR":"","JCRName":"","Score":null,"Total":0}
विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों में शासन द्वारा संचालित विकास के काय्रक्रमो के प्रति जागरूकता: एक अध्ययन छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले के विशेष संदर्भ में
प्रस्तुत शोध अध्ययन छत्तीसगढ़ राज्य की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा पर आधारित है। शोध अध्ययन कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड़ के 7 ग्रामांे पर केन्द्रित है। अध्ययनगत क्षेत्र के 277 परिवारो पर अध्ययन किया गया है। शोध अध्ययन मे तथ्य संकलन हेतू प्राथमिक तथ्य संकलन साक्षात्कार अनुसूची एंव अवलोकन प्रविधि के द्वारा किया गया है। अध्ययन के माध्यम से इस तथ्य को जानने का प्रयास किया गया है कि वैश्विक परिदृश्य में आदिम जनजाति बैगा समूहों में शासन द्वारा संचालित जनसंख्या गिरावट को रोकने हेतु किये गये सरकारी व गैर सरकारी प्रयासो के प्रति जागरूकता के प्रति चेतना को जानने का प्रयास किया गया है। अध्ययन सें यह ज्ञात हुआ है कि बैगाओं की जनसंख्या लगातार विगत वर्षो में घटती जा रही है। शासन ने बैगाआंे के जीवन स्तर को सुधारने हेतु अनेक योजनाआंे को संचालित किया है जिसके फलस्वरूप भी बैगा वर्तमान समय मे भी सरकार द्वारा अनेक रोजगार सम्बंधी स्वास्थ्य सम्बंधी, शिक्षा सम्बंधी योजनाओं से अनभिज्ञ पाये गये है। ऐसे में बैगाओं की जनसंख्या मे बढ़ती हुयी गिरावट एक गंभीर चिंतनीय विषय है।