{"title":"对普通班和保留班学生的教育愿望和成就的研究。","authors":"शिव नारायण","doi":"10.52228/jrua.2023-29-1-3","DOIUrl":null,"url":null,"abstract":"\n शोधार्थी द्वारा इस शोध अध्ययन “सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन” में विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन किया गया है । शोधार्थी ने परिकल्पना बनायीं की दोनों वर्ग की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि में क्या अंतर पाया जाता है । विद्यार्थियों की आकांक्षा एवं उपलब्धि में वर्ग विशेष का क्या प्रभाव पड़ता है । इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए शोधार्थी द्वारा सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन किया गया और पाया कि सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि में कोई अंतर नहीं है । दोनों ही वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि एवं शैक्षिक आकांक्षा सामान है । इसीलिए सभी वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि को बढ़ाने के लिए उनकी शैक्षिक आकांक्षा को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए । \n","PeriodicalId":296911,"journal":{"name":"Journal of Ravishankar University (PART-A)","volume":"12 1","pages":"0"},"PeriodicalIF":0.0000,"publicationDate":"2023-01-30","publicationTypes":"Journal Article","fieldsOfStudy":null,"isOpenAccess":false,"openAccessPdf":"","citationCount":"0","resultStr":"{\"title\":\"सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन\",\"authors\":\"शिव नारायण\",\"doi\":\"10.52228/jrua.2023-29-1-3\",\"DOIUrl\":null,\"url\":null,\"abstract\":\"\\n शोधार्थी द्वारा इस शोध अध्ययन “सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन” में विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन किया गया है । शोधार्थी ने परिकल्पना बनायीं की दोनों वर्ग की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि में क्या अंतर पाया जाता है । विद्यार्थियों की आकांक्षा एवं उपलब्धि में वर्ग विशेष का क्या प्रभाव पड़ता है । इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए शोधार्थी द्वारा सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन किया गया और पाया कि सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि में कोई अंतर नहीं है । दोनों ही वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि एवं शैक्षिक आकांक्षा सामान है । इसीलिए सभी वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि को बढ़ाने के लिए उनकी शैक्षिक आकांक्षा को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए । \\n\",\"PeriodicalId\":296911,\"journal\":{\"name\":\"Journal of Ravishankar University (PART-A)\",\"volume\":\"12 1\",\"pages\":\"0\"},\"PeriodicalIF\":0.0000,\"publicationDate\":\"2023-01-30\",\"publicationTypes\":\"Journal Article\",\"fieldsOfStudy\":null,\"isOpenAccess\":false,\"openAccessPdf\":\"\",\"citationCount\":\"0\",\"resultStr\":null,\"platform\":\"Semanticscholar\",\"paperid\":null,\"PeriodicalName\":\"Journal of Ravishankar University (PART-A)\",\"FirstCategoryId\":\"1085\",\"ListUrlMain\":\"https://doi.org/10.52228/jrua.2023-29-1-3\",\"RegionNum\":0,\"RegionCategory\":null,\"ArticlePicture\":[],\"TitleCN\":null,\"AbstractTextCN\":null,\"PMCID\":null,\"EPubDate\":\"\",\"PubModel\":\"\",\"JCR\":\"\",\"JCRName\":\"\",\"Score\":null,\"Total\":0}","platform":"Semanticscholar","paperid":null,"PeriodicalName":"Journal of Ravishankar University (PART-A)","FirstCategoryId":"1085","ListUrlMain":"https://doi.org/10.52228/jrua.2023-29-1-3","RegionNum":0,"RegionCategory":null,"ArticlePicture":[],"TitleCN":null,"AbstractTextCN":null,"PMCID":null,"EPubDate":"","PubModel":"","JCR":"","JCRName":"","Score":null,"Total":0}
सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन
शोधार्थी द्वारा इस शोध अध्ययन “सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन” में विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन किया गया है । शोधार्थी ने परिकल्पना बनायीं की दोनों वर्ग की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि में क्या अंतर पाया जाता है । विद्यार्थियों की आकांक्षा एवं उपलब्धि में वर्ग विशेष का क्या प्रभाव पड़ता है । इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए शोधार्थी द्वारा सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन किया गया और पाया कि सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि में कोई अंतर नहीं है । दोनों ही वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि एवं शैक्षिक आकांक्षा सामान है । इसीलिए सभी वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि को बढ़ाने के लिए उनकी शैक्षिक आकांक्षा को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए ।