{"title":"दुर्ग - भिलाई नगरों की कार्यशील महिलाओं की व्यावसायिक संरचना: एक भौगोलिक अध्ययन","authors":"शिवेंद्र बहादुर","doi":"10.52228/jrua.2022-28-1-4","DOIUrl":null,"url":null,"abstract":"\n प्रस्तुत अध्ययन का मुख्य उद्देश्य, छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग - भिलाई नगरों की कार्यशील महिलाओं की व्यावसायिक संरचना का भौगोलिक अध्ययन करना है। इन नगरांे की कार्यशील महिलाओं के विस्तृत अध्ययन हेतु उद्देश्य पूर्ण दैव निदर्शन विधि के आधार पर विभिन्न कार्यों में संलग्न कार्यशील महिलाआंे से संबंधित जानकारियाँ साक्षात्कार एव ंअनुसूची के माध्यम से प्राप्त की गई। कार्यशील महिलाओ से संबंधित जानकारी उसके कार्यस्थल यथा- शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थानों, अस्पताल, दुकानांे, निर्माण स्थलों, गंदी बस्तियों में जा कर प्राप्त की गई। इस प्रकार दोनों नगरांे से कुल 1202 कार्यशील महिलाओं से जानकारी प्राप्त की गई। स्थानिक दृष्टि से दुर्ग-भिलाई जुड़वा नगरों में कुल चयनित कार्यशील महिलाओं की सबसे अधिक सहभागिता दुकान/व्यापार (25.29ः) में रही, जबकि 5 प्रतिशत से कम सहभागिता बैंक (2.41ः) एवं अन्य कार्यांे में (4.74ः) में प्राप्त हुई। इस प्रकार दोनों जुड़वा नगरों की चयनित कार्यशील महिलाओं की कार्यिक संरचना में 10.5 गुना का कार्यिक विभेद पाया गया। भिलाई नगर (8.6 गुना) की तुलना में दुर्ग नगर (14 गुना) के चयनित कार्यशील महिलाओं की कार्यिक संरचना में कार्यिक विभेद अपेक्षाकृत अधिक रहा। चयनित कार्यशील महिलाओं की व्यावसायिक संरचना को कालिक प्रतिरूप, प्रवास प्रतिरूप एवं शैक्षणिक स्थिति के आधार पर पृथक-पृथक विश्लेषण किया गया है। \n","PeriodicalId":296911,"journal":{"name":"Journal of Ravishankar University (PART-A)","volume":"10 1","pages":"0"},"PeriodicalIF":0.0000,"publicationDate":"2022-02-03","publicationTypes":"Journal Article","fieldsOfStudy":null,"isOpenAccess":false,"openAccessPdf":"","citationCount":"0","resultStr":null,"platform":"Semanticscholar","paperid":null,"PeriodicalName":"Journal of Ravishankar University (PART-A)","FirstCategoryId":"1085","ListUrlMain":"https://doi.org/10.52228/jrua.2022-28-1-4","RegionNum":0,"RegionCategory":null,"ArticlePicture":[],"TitleCN":null,"AbstractTextCN":null,"PMCID":null,"EPubDate":"","PubModel":"","JCR":"","JCRName":"","Score":null,"Total":0}
引用次数: 0
Abstract
प्रस्तुत अध्ययन का मुख्य उद्देश्य, छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग - भिलाई नगरों की कार्यशील महिलाओं की व्यावसायिक संरचना का भौगोलिक अध्ययन करना है। इन नगरांे की कार्यशील महिलाओं के विस्तृत अध्ययन हेतु उद्देश्य पूर्ण दैव निदर्शन विधि के आधार पर विभिन्न कार्यों में संलग्न कार्यशील महिलाआंे से संबंधित जानकारियाँ साक्षात्कार एव ंअनुसूची के माध्यम से प्राप्त की गई। कार्यशील महिलाओ से संबंधित जानकारी उसके कार्यस्थल यथा- शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थानों, अस्पताल, दुकानांे, निर्माण स्थलों, गंदी बस्तियों में जा कर प्राप्त की गई। इस प्रकार दोनों नगरांे से कुल 1202 कार्यशील महिलाओं से जानकारी प्राप्त की गई। स्थानिक दृष्टि से दुर्ग-भिलाई जुड़वा नगरों में कुल चयनित कार्यशील महिलाओं की सबसे अधिक सहभागिता दुकान/व्यापार (25.29ः) में रही, जबकि 5 प्रतिशत से कम सहभागिता बैंक (2.41ः) एवं अन्य कार्यांे में (4.74ः) में प्राप्त हुई। इस प्रकार दोनों जुड़वा नगरों की चयनित कार्यशील महिलाओं की कार्यिक संरचना में 10.5 गुना का कार्यिक विभेद पाया गया। भिलाई नगर (8.6 गुना) की तुलना में दुर्ग नगर (14 गुना) के चयनित कार्यशील महिलाओं की कार्यिक संरचना में कार्यिक विभेद अपेक्षाकृत अधिक रहा। चयनित कार्यशील महिलाओं की व्यावसायिक संरचना को कालिक प्रतिरूप, प्रवास प्रतिरूप एवं शैक्षणिक स्थिति के आधार पर पृथक-पृथक विश्लेषण किया गया है।